दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि गर्भवती महिला और उसका पति बाल बाल बच गए, लेकिन दोनों गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला गोटेगांव थाना क्षेत्र के बगासपुर गांव का है।

जानकारी के मुताबिक, छिरारू गांव से गोटेगांव अस्पताल चेकअप कराने जा रहे राहुल यादव, उनकी गर्भवती पत्नी सीमा यादव और उदयराज पटेल हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि इनकी बाइक को सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक चला रहे उदयराज पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: बड़वानी में 40 से ज्यादा परिवारों को नोटिस: अतिक्रमण का हवाला देकर मांगा जवाब, सरपंच पति बोले- नहीं हटने देंगे…

वहीं राहुल यादव का बायां हाथ बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया और सीमा यादव का भी बायां हाथ टूट गया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने पिकअप चालक पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Gwalior में नाबालिग से गैंगरेप: कट्टे की नोक पर किया अपहरण, होटल ले जाकर पिलाया नशीला पदार्थ और लूट ली इज्जत, फिर ब्लैकमेल कर मिलने के लिए बुलाया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H