Roti Price In Nepal: नेपाल में एक रोटी की कीमत कितनी, जानें

नेपाल में बिगड़े हुए हालातों के बाद से चीजें महंगी हो चुकी हैं. खाने-पीने की आम चीजों के दाम भी तेजी से बढ़े हैं.

चलिए जानें कि नेपाल में एक रोटी कितने रुपये की मिल रही है.

नेपाल में बिगड़े हालातों के बाद स्थानीय बाजारों और होटलों में एक साधारण रोटी का दाम 60 रुपये तक पहुंच गया है.

आमतौर पर नेपाल में रोटी या चपाती की कीमत 10 से 20 नेपाली रुपये के बीच रहती थी.

भारत की बात करें तो अधिकांश शहरों और कस्बों में साधारण रोटी 5 से 10 रुपये के बीच मिल जाती है.

भारत से तुलना करें तो नेपाल में मौजूदा समय में एक रोटी भारत से करीब छह से दस गुना महंगी हो गई है.

नेपाल में रोटी की कीमत अचानक बढ़ने के कई कारण हैं, जैसे कि अराजकता और तनावपूर्ण माहौल.

हाल के राजनीतिक और सामाजिक हालातों ने सप्लाई चेन को बाधित कर दिया है. इसलिए भी चीजें महंगी हो चली हैं.

Cheapest Liquor Nepal Or India: नेपाल या भारत कहां मिलती है सबसे सस्ती शराब