परवेज आलम/बगहा/पश्चिम चंपारण। नेपाल के तराई क्षेत्र और पश्चिम चंपारण जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर करीब 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है। इससे आमजन को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नौरंगिया के हरदिया चांती क्षेत्र में लोग अब स्थायी पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं क्योंकि हर साल इसी जगह बारिश के दौरान बाढ़ का पानी सड़कों को डुबो देता है।
युवाओं की टीम बनी मसीहा
बारिश और बाढ़ के बीच स्थानीय युवाओं की टोली वाहनों और यात्रियों को सुरक्षित निकालने में जुटी है। ये लोग बाढ़ में फंसे लोगों के लिए देवदूत साबित हो रहे हैं। इस बीच भजनी कुट्टी और धोबहा के बीच भारी बारिश के कारण एक विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। हालांकि प्रशासन और वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर रास्ता साफ कराया।
गंडक और मसान नदियों का जलस्तर बढ़ा
पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के कारण बुधवार को गंडक बराज से 1.97 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसके चलते गंडक, मसान और अन्य पहाड़ी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि फिलहाल जलस्तर औसत बहाव पर है, लेकिन अगर यह 3-4 लाख क्यूसेक तक पहुंचा तो हालात गंभीर हो सकते हैं। वर्तमान में वाल्मीकिनगर के चकदहवा, झंडू टोला, कान्हा टोली ई-टाइप कॉलोनी और दरदरी गांव समेत कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है जिससे कच्चे घर, झोपड़ियां और मवेशियों के बथान जलमग्न हो गए हैं।
कटाव से भी लोग परेशान, प्रशासन सतर्क
बगहा के खैरटवा और तमकुही में गंडक व मसान नदियों के किनारे कटाव ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन और जल संसाधन विभाग की टीमें निगरानी में जुटी हैं। डीएम ने तटबंधों पर सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं, जबकि सीओ ने आपदा से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है। नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार खुद मोर्चा संभाले हुए हैं और बच्चों को पानी में न जाने की अपील कर रहे हैं। मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था जो अब असर दिखा रहा है।
बारिश से किसानों को राहत, फसलें हुईं हरी-भरी
हालांकि इस बारिश ने जहां जनजीवन को प्रभावित किया है वहीं किसानों के लिए यह वरदान साबित हो रही है। धान और गन्ने की फसलें लहलहाने लगी हैं और उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें