कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्करी और खपत थमने का नाम नहीं ले रही है। मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी और सेवन के अलग-अलग मामलों में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर सतीश कुमार, शत्रुघ्न राव, विजय कुमार, संजीव कुमार, नारायण रावत, रानी कुमारी, सुशीला कुमारी, बीना देवी, विशाल कुमार, सूरज कुमार, रितेश कुमार और अभिषेक कुमार को शराब तस्करी और बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके अलावा शराब पीने के आरोप में तिलेश्वर सदा, दीप नारायण सदा और राजेश साहनी को भी पकड़ा गया।
मध्य निषेध न्यायालय का कड़ा रुख
सभी आरोपितों को बुधवार को मध्य निषेध कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने शराब की तस्करी और बिक्री में लिप्त पाए गए 12 आरोपितों को जेल भेजने का आदेश दिया जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं शराब पीने के आरोप में पकड़े गए तीन लोगों से जुर्माना वसूल कर उन्हें छोड़ दिया गया।
दिल्ली से ला रहे थे 120 बोतल शराब
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एक ही परिवार के आठ सदस्य दिल्ली से 120 बोतल शराब लेकर बिहार में दाखिल हो रहे थे जिन्हें समय रहते उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ लिया। यह मामला शराब तस्करी की संगठित योजना की ओर इशारा करता है।
प्रशासन की सख्ती के बावजूद नहीं रुक रही तस्करी
हालांकि प्रशासन शराबबंदी कानून को लेकर सख्त है लेकिन अब भी तस्कर अलग-अलग तरीकों से शराब बिहार लाने में लगे हैं। उत्पाद विभाग लगातार ऐसे मामलों पर नजर बनाए हुए है और छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें