रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है। अभी प्रभार सौंपने का आदेश ऊर्जा विभाग से जारी नहीं हुआ है। नए चेयरमैन के लिए जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।
बताया जा रहा कि नए चेयरमैन के लिए सीएस अमिताभ जैन सहित कई अन्य अफसरों के नाम की चर्चा है। जैन का 30 सितंबर को एक्सटेंशन अवधि खत्म हो रही है। सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें बिजली विनियामक आयोग का चेयरमैन बनाए जाने की खबरें आ रही हैं।

त्रिपुरा जा रहे हैं हेमंत वर्मा
2021 में बिजली विनियामक आयोग के चेयरमैन बनाए गए हेमंत वर्मा एक साल पहले पद छोड़कर त्रिपुरा जा रहे हैं. जुलाई 2026 में उनका पांच साल होता, मगर हेमंत का त्रिपुरा बिजली विनियामक आयोग में सलेक्शन हो गया है. वे 19 सितंबर को यहां से रिलीव हो जाएंगे. इसके बाद यह पद खाली हो जाएगा.
सरकार बदलने का असर नहीं
बिजली विनियामक आयोग का अध्यक्ष पद एक संवैधानिक पद है, जिसे सरकार बदलने के बाद भी हटाया नहीं जा सकता. हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी इसका चयन करती है. नियुक्ति के बाद चेयरमैन का कार्यकाल पांच साल या 65 बरस तक होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें