England youngest captain: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 21 वर्षीय ऑलराउंडर जैकब बेथेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। वह इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।

136 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

बता दें कि बेथेल की उम्र फिलहाल 21 साल 329 दिन है। इसी के साथ उन्होंने इंग्लिश क्रिकेट के 136 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अब तक यह रिकॉर्ड मोंटी बोडेन के नाम था, जिन्होंने साल 1889 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में मात्र 23 वर्ष की उम्र में इंग्लैंड की कप्तानी की थी। बेथेल ने यह उपलब्धि उनसे लगभग दो साल पहले हासिल कर ली है।

टॉस जीतकर किया कप्तानी का आगाज़

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में टॉस के लिए जब बेथेल मैदान पर उतरे तो स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लिश टीम मैनेजमेंट ने उन्हें यह जिम्मेदारी उनकी लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता को देखते हुए सौंपी है।

2024 में किया था डेब्यू, 300 से अधिक बनाए रन

जैकब बेथेल ने इंग्लैंड के लिए 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से वह टीम के मध्य क्रम की बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण कड़ी बन चुके हैं। अब तक खेले गए 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने 314 रन बनाए हैं, जिनमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनकी स्ट्राइक रेट और आक्रामक खेल उन्हें टीम का भरोसेमंद बल्लेबाज बनाता है।

संतुलित प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी इंग्लैंड

इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण मैदान पर उतारा। बल्लेबाजी क्रम में फिल साल्ट, जोस बटलर और कप्तान बेथेल मौजूद हैं, जबकि गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देने के लिए जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन और आदिल राशिद जैसे अनुभवी गेंदबाज शामिल किए गए हैं।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (पहला टी20)

फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सैम कुरेन, टॉम बैंटन, विल जैक, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, ल्यूक वुड।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H