सक्ति। रिटायर्ड आर्मी अधिकारी के खाते से 8 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की रकम से खरीदे गए मोबाइल, मोटरसाइकिल, चांदी के आभूषण और अन्य सामान कुल 3.66 लाख रुपये मूल्य का जब्त किया गया है। वहीं आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह पूरा मामला सक्ति थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अमर सिंह कंवर (50 वर्ष) निवासी गिधौरी, तहसील सारागांव, जिला सक्ती, थाना सक्ती में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके खाते से दो किस्तों में कुल 8 लाख रुपये, लाभेश कुमार साहू, निवासी सकरेली कलां द्वारा चेक के माध्यम से निकाले गए। जांच में पता चला कि विधि से संघर्षरत बालकों ने आरोपी लाभेश कुमार साहू के साथ मिलकर प्रार्थी की पत्नी का फर्जी हस्ताक्षर कर उक्त राशि भारतीय स्टेट बैंक, शाखा सक्ती से निकाली।

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में आरोपी लाभेश कुमार साहू (21 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने दो विधि से संघर्षरत बालकों और दीपक कुर्रे के साथ मिलकर एक बार में 3 लाख और दूसरे बार में 5 लाख रुपये निकाले। निकाले गए पैसों का इस्तेमाल मोबाइल, मोटरसाइकिल, खाने-पीने और अन्य चीजों पर किया गया।

नाबालिग और आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के अनुसार बैंक से प्राप्त रकम का आपस में बंटवारा किया गया और उसे खर्च करने तथा सामान खरीदने में इस्तेमाल किया गया। आरोपियों से अलग-अलग जब्त किए गए 3,66,500 रुपये के सामान इस प्रकार हैं:

एक वनप्लस मोबाइल, कीमत 20,000 रुपये

एक सैमसंग मोबाइल, कीमत 1,21,000 रुपये

तीन चांदी की राखी, कीमत 1,500 रुपये, कुल मूल्य 1,22,000 रुपये (आरोपी लाभेश कुमार साहू से)

एक आईफोन मोबाइल, कीमत 64,000 रुपये

एक चांदी का कड़ा, कीमत 1,500 रुपये

एक चांदी की अंगूठी, कीमत 500 रुपये, कुल मूल्य 66,000 रुपये (आरोपी लाभेश कुमार साहू से)

एक होंडा मोटरसाइकिल, एसपी साइन, कीमत 1,58,000 रुपये (आरोपी दीपक कुर्रे से)

विवेचना और संकलित साक्ष्यों के आधार पर विधि से संघर्षरत बालकों का कृत्य धारा सदर का प्रमाण पाया गया। उन्हें न्यायालय, किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर में पेश किया गया और रिमांड प्राप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

लाभेश कुमार साहू (21 वर्ष) सकरेली कलां, थाना सक्ती, जिला सक्ती

दीपक कुर्रे (35 वर्ष) सेन्द्री, थाना सक्ती, जिला सक्ती