बलरामपुर। प्रदेश के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छात्राओं के साथ ही खुद ही साइकिल चलाकर पूरे मैदान का चक्कर लगाया।
मंत्री ने कहा की उनके साईकिल चलाने का उद्देेश्य छात्राओं का उत्साहवर्धन करना था ताकि वो ये सीख सकें कि केवल कार या मोटरसायकिल ही नही बल्कि साईकिल चलाकर भी सफर किया जा सकता है और उससे छात्राएं आसानी से स्कूल पहुंच सकती हैं।
अग्रवाल ग्राम डौरा में आयोजित संकल्प सिद्धी कार्यक्रम में शामिल हुए और भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियेां के साथ ही स्थानीय लोगों को संकल्प कराया। साथ ही छग सरस्वती सायकल योजना के तहत बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूल में छात्राओं को साईकिल वितरित किया।
बृजमोहन अग्रवाल के पास सरगुजा जिले का प्रभार है। उन्होंने संकल्प सिद्धि कार्यक्रम में नए भारत निर्माण के लिए लोगों को संकल्प कराया।