Today’s Top News : रायपुर। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित श्रमिक महासम्मेलन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशभर के मेहनतकश श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया। कार्यक्रम में उन्होंने घोषणा की कि दीदी ई-रिक्शा योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि 1 लाख से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपए की जाएगी। इसी प्रकार मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक सहायता योजना के अंतर्गत श्रमिकों को मकान निर्माण के लिए दी जाने वाली सहायता राशि 1 लाख से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपए की जाएगी। साथ ही पंजीकृत श्रमिकों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज का संपूर्ण खर्च अब श्रम विभाग उठाएगा।


रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है। अभी प्रभार सौंपने का आदेश ऊर्जा विभाग से जारी नहीं हुआ है। नए चेयरमैन के लिए जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।
पखांजुर। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस और सीआरपीएफ को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में दो खूंखार महिला नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें एक गट्टा दलम कमांडर और दूसरी एसीएम स्तर की माओवादी शामिल थीं। दोनों पर कुल 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वहीं मौके से एक AK-47 राइफल, पिस्तौल, कारतूस और नक्सली साहित्य समेत भारी मात्रा में सामग्री भी जब्त की है। इसके अलावा दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने जंगल में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है।
जांजगीर-चांपा। शराब पीने से दो युवकों की मौत की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली. एसपी विजय कुमार पांडेय ने आज मामले का खुलासा किया. पुलिस ने दो आरोपी शराब कोचिया भोला टंडन उर्फ सुरेंद्र टंडन और अनिल टंडन को गिरफ्तार किया है. दोनों ने शराब में सुहागा मिलाकर सूरज और मनोज कश्यप को बेचा था, जिसे पीने के बाद दोनों युवकों की मौत हुई थी.
दुर्ग। जिला अस्पताल में एक बार फिर मरीज के इलाज में लापरवाही देखने को मिली. चूहा मार दवा खाने की वजह से अस्पताल में भर्ती युवक के लिए डिस्चार्ज से पहले लगाया गया इंजेक्शन जानलेवा साबित हुआ. युवक की सकुशल घर वापसी का इंतजार कर रहे परिजनों के साथ मोहल्लेवालों ने मौत की खबर सुनकर अस्पताल में हंगामा मचा दिया. अस्पताल प्रबंधन के मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन शांत हुए.
नारायणपुर। सुरक्षा बलों के ताबड़तोड़ प्रहार से नक्सली संगठन कमजोर होता जा रहा है. नारायणपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के समक्ष 5 महिला सहित कुल 12 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. सभी सरेंडर किए माओवादियों पर कुल 18 लाख का इनाम घोषित था. अबूझमाड़ में लगातार नवीन कैंप की स्थापना और लगातार नक्सल विरोधी अभियान के चलते सभी माओवादियों ने सरेंडर किया है. इस दौरान BSF, व ITBP के अधिकारी भी मौजूद रहे.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
अबूझमाड़ में 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 18 लाख का घोषित था इनाम
मुख्य सचिव अमिताभ जैन की विदाई की तैयारी, बनेंगे बिजली विनियामक आयोग के चेयरमैन!
CG News : नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, उपसरपंच को उतारा मौत के घाट
CG Crime : दुष्कर्म के आरोपी को उम्रकैद की सजा, चॉकलेट का लालच देकर मासूम के साथ की थी दरिंदगी
तो बच जाती मासूम की जिंदगी! इन बातों की अनदेखी से हो रही हैं गाज गिरने से मौतें…
CG News : नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन, हजार से ज्यादा चालकों के लाइसेंस निलंबित
CG Crime News : रिटायर्ड आर्मी अधिकारी के खाते से लाखों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
CG High Court News: पद से इस्तीफा दिए बिना चुनाव लड़ने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
CG Highcourt News: जमीन अधिग्रहण मुआवजा टैक्स फ्री, ₹17 लाख लौटाने का आदेश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें