अजयारविंद नामदेव, शहडोल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के शहडोल दौरे ने जिले में सियासी हलचल तेज कर दी है। रीवा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम से लौटते वक्त पटवारी अचानक शहडोल जिले के अंतिम छोर देवलौंद थाना क्षेत्र में पहुंचे। जहां धड़ल्ले से दौड़ रही रेत से भरी गाड़ियों का उन्होंने खुद निरीक्षण किया।
रेत गाड़ियों पर चढ़कर की जांच
जीतू पटवारी ने मौके पर रेत लदी हाइवा गाड़ियों को रुकवाया और सीधे गाड़ी पर चढ़कर रेत की टीपी और रॉयल्टी की जांच की। चौंकाने वाली बात यह रही कि रॉयल्टी पर्चियों पर न तारीख दर्ज थी, न समय पटवारी ने सवाल उठाया कि बिना समय और तारीख के ये रॉयल्टी आखिर किस वैधता की हैं। उन्होंने साफ कहा क माफिया बेखौफ सक्रिय हैं।
हर तरफ है माफिया- पटवारी
रेत की गाड़ियों की जांच के बाद पटवारी ने मीडिया से कहा, यहां हर तरफ माफिया है। रेत माफिया, शराब माफिया और अन्य माफिया। मैं खुद मुख्यमंत्री से इस मामले पर बात करूंगा। उनकी इस सख्त टिप्पणी के बाद रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
अस्पताल की अव्यवस्था पर फूटा गुस्सा
रेत गाड़ियों के निरीक्षण के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अचानक देवलौंद अस्पताल भी पहुंचे। अस्पताल की अव्यवस्था देखकर वे भड़क गए। मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था न पाकर उन्होंने सीधे स्टाफ को फटकार लगाई और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की।
माफिया और अव्यवस्था परदोहरा हमला
जीतू पटवारी के इस दौरे में एक तरफ जहां रेत माफिया पर करारा प्रहार हुआ, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल भी खुल गई। कांग्रेस अध्यक्ष का कहना था कि जनता का पैसा विकास और सेवाओं पर खर्च होना चाहिए, लेकिन हालात इससे बिलकुल उलट हैं। शहडोल में पटवारी के अचानक निरीक्षण से प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। जहां रेत माफियाओं में खौफ है, वहीं स्वास्थ्य विभाग पर भी दबाव बढ़ गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें