कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
अडानी को जमीन आवंटन के विरोध में कांग्रेस का पैदल मार्च, (समय-सुबह 11 बजे)
कांग्रेस पार्टी ने बिहार सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है। पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा आज सुबह 11 बजे सदाकत आश्रम, पटना से लेकर राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल बांस घाट तक एक विशाल मार्च निकाला जाएगा।
यह मार्च बिहार सरकार द्वारा अडानी समूह को सिर्फ एक रुपए में 1,051 एकड़ जमीन आवंटित किए जाने के विरोध में आयोजित किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि गरीब, किसान और बेरोजगार युवाओं की अनदेखी करते हुए इतनी बड़ी जमीन कॉर्पोरेट घरानों को सौंपना जनता के साथ अन्याय है।
जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री रहेंगे मौजूद, (समय-दोपहर 12 बजे)
जदयू कार्यालय में आज जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में आम जनता अपनी समस्याएं और शिकायतें सीधे पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के सामने रख सकेगी। कार्यक्रम का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है। इस जनसुनवाई में राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का आश्वासन देंगे। पार्टी का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि स्थानीय स्तर पर उठने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।
डेहरी से बेगूसराय तक शाह का दौरा, 10 जिलों के कार्यकर्ताओं संग बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 18 सितंबर को बिहार दौरे पर रहेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, गृहमंत्री अमित शाह सबसे पहले डेहरी में मगध-शाहाबाद क्षेत्र के 10 जिलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे बेगूसराय जाएंगे जहां पटना और मुंगेर प्रमंडल के कार्यकर्ताओं के साथ संगठन और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
जयसवाल ने कहा कि, शाह का यह दौरा पूरी तरह संगठनात्मक है। उनका मकसद जमीनी स्तर तक पार्टी के कार्यकर्ताओं को तैयार करना और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ठोस रणनीति बनाना है। बता दें कि कल देर शाम अमित शाह पटना पहुंचे थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें