Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (17 सितंबर 2025) की खबरों में केजरीवाल को सरकारी आवास न मिलने पर हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब; दिल्ली में फिर शुरू होगी DTC अंतरराज्यीय बस सेवा; दिल्ली में 12 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त; दिल्ली में पालतू और आवारा कुत्तों को लेकर नई गाइडलाइन लागू प्रमुख रही।

1. CM रेखा गुप्ता बोलीं- PM मोदी वोट नहीं, दिल चुराते हैंः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Narendra Modi) की सराहना की। राजधानी के वीआर मेट्रोपोलिटन मॉल में आयोजित विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विपक्ष मोदी सरकार पर ‘वोट चोरी’ जैसे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। रेखा गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी वोट नहीं, दिल चुराते हैं। उन्होंने भारत को नई पहचान दी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान अर्जित किया है। यहां तक कि अमेरिका जैसे देश भी भारत को सलाम करते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने देश में नई ऊर्जा का संचार किया है। गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्ष को परेशानी इस बात की है कि देश लगातार प्रगति कर रहा है, गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है और भारत वैश्विक मंच पर मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है।

2. केजरीवाल को सरकारी आवास न मिलने पर हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा है कि आखिरकार आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अब तक सरकारी आवास क्यों नहीं दिया गया। मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस सचिन दत्ता ने टिप्पणी की कि सरकार का रवैया “फ्री सिस्टम फॉर ऑल” जैसा प्रतीत हो रहा है। अदालत ने कहा कि सरकार मनमाने ढंग से चुन-चुनकर लोगों को घर आवंटित नहीं कर सकती। हाईकोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया है कि वह 18 सितंबर तक अदालत में वह सभी रिकॉर्ड पेश करे जिनमें जनरल पूल आवास आवंटन की नीति और मौजूदा वेटिंग लिस्ट की पूरी जानकारी दर्ज हो। इस मामले को लेकर अगली सुनवाई अब 18 सितंबर को होगी।

3. दिल्ली में फिर शुरू होगी DTC अंतरराज्यीय बस सेवा
राजधानी दिल्ली में अंतरराज्यीय बस सेवाएं फिर से शुरू होने जा रही हैं। यह सेवा यात्रियों को कम किराए में सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी। अधिकारियों ने बताया कि बस सेवाएं दिल्ली से आसपास के राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के प्रमुख शहरों तक संचालित की जाएंगी। नई व्यवस्था के तहत बसों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और समय पर यात्रा सुनिश्चित की जाएगी। यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि इससे यात्रा का खर्च कम होगा और अधिक लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर सकेंगे। रूट और टाइमटेबल जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे। इस साल की शुरुआत में, दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने 17 रूटों पर 100 इलेक्ट्रिक अंतरराज्यीय बसें चलाने की योजना को मंजूरी दी थी।

4. दिल्ली में पालतू और आवारा कुत्तों को लेकर नई गाइडलाइन लागू
दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ती आवारा कुत्तों की आबादी पर नियंत्रण के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत अब केवल एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया (AWBI) से मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी संगठन (NGO) ही एनीमल बर्थ कंट्रोल (ABC) प्रोग्राम चला सकेंगे। गाइडलाइन के अनुसार, इन कार्यक्रमों में प्रशिक्षित डॉक्टरों और स्टाफ की नियुक्ति अनिवार्य होगी। प्रत्येक ABC सेंटर में क्वारंटीन केनेल, आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, विशेष वैन, इन्सीनेरेटर, सीसीटीवी कैमरे और विस्तृत रिकॉर्ड रखने की सुविधा होना जरूरी होगा। सरकार का कहना है कि इन कदमों से आवारा कुत्तों की संख्या पर प्रभावी नियंत्रण तो होगा ही, साथ ही पशु कल्याण और पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
दिल्ली में 12 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त: दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उत्तरी दिल्ली में करीब 12 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। इस ऑपरेशन में पांच कथित ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई नशे के काले कारोबार पर करारा प्रहार माना जा रहा है। गिरफ्तारी और हेरोइन की जब्ती से राजधानी में ड्रग माफियाओं के खिलाफ पुलिस की मुहिम और तेज हुई है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि आगे की जांच जारी है और पुलिस पूरे नेटवर्क को उखाड़ फेंकने के लिए अन्य संभावित तस्करों की पहचान कर रही है। (पूरी खबर पढ़े…)
Delhi BMW Car Accident: गगनप्रीत की न्यायिक हिरासत 27 सितंबर तक बढ़ी: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली के धौला कुआं इलाके में हुए बीएमडब्ल्यू कांड में गिरफ्तार आरोपी महिला गगनप्रीत कौर की न्यायिक हिरासत 27 सितंबर तक बढ़ा दिया है. आज गगनप्रीत की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी, जिसके बाद आज कोर्ट में पेश किया गया था. वहीं गगनप्रीत की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई शनिवार 20 सितंबर को होगी। बता दें कि 14 सितंबर को धौला कुआं मेट्रो स्टेशन के पास बीएमडब्ल्यू हादसा हुआ था. हादसे में वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी 52 वर्षीय नवजोत सिंह की मौत हो गई थी. इस हादसे में नवजोत सिंह की पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. (पूरी खबर पढ़े)
अपार्टमेंट गिराने पर रोक लगाने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकारः दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने मुखर्जी नगर स्थित सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट्स (Signature View Apartments) के रहवासियों को राहत देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने इमारत को गिराने पर रोक लगाने से इनकार करते हुए 100 से अधिक परिवारों को 12 अक्टूबर तक घर खाली करने का निर्देश दिया। मुख्य न्यायाधीश डी.के. उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने हालांकि एक राहत प्रदान की है। अदालत ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) को आदेश दिया कि जब तक पुनर्निर्माण के बाद नए फ्लैट उपलब्ध नहीं हो जाते, तब तक वह रहवासियों को 10% वार्षिक वृद्धि के साथ किराया देता रहे। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक