वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के पॉश इलाके बड़ी पहाड़ी में बुधवार की देर रात भीषण अग्निकांड हो गया। असम फर्नीचर शोरूम में लगी आग ने देखते-ही-देखते विकराल रूप ले लिया और बगल स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र समेत आसपास के कई मकान और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। अचानक उठे धुएं के गुब्बार से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घर छोड़कर सड़क पर निकल आए।
कड़ी मशक्क के बाद आग पर पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की चार गाड़ियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक शोरूम में रखा कीमती फर्नीचर, एक चारपहिया वाहन और लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो चुकी थी। अंदर रखे गैस सिलेंडर के फटने से धमाका भी हुआ, जिससे हालात और भयावह हो गए।
हवन की चिंगार से आग लगने की संभावना
शोरूम संचालक संतोष कुमार ने बताया कि, विश्वकर्मा पूजा के बाद दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। संभावना जताई जा रही है कि हवन की चिंगारी से ही आग भड़की। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, करीब 35 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से बड़ी पहाड़ी इलाके में दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़ें- नालंदा में बड़ा हादसा: घोड़ा कटोरा पंचाने डैम में नहाने गए 5 युवक डूबे, 3 को ग्रामिणों ने बचाया, 2 की मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें