Rahul Gandhi PC Live: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। दिल्ली इंदिरा भवन सभागार में सुबह 11 बजे से पत्रकारवार्ता शुरू हुई है। लोकसभा नेताप्रतिपक्ष सबूतों के साथ वोट चोरी पर प्रेजेंटेशन दे रहे हैं। कॉन्फ्रेंस शुरू की शुरुआत ही राहुल गांधी ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर पर वार के साथ किया है। वहीं वोट चोरी की जगह अब वोट डिलीट (कांग्रेस समर्थक) का नया आरोप लगाया है। राहुल वोट डिलीट के सबूत भी मीडिया के सामने रखे।

‘कर्नाटक के आलंद में खत्म किए गए 6018 वोट’, राहुल ने लगाया आरोप

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं पुख्ता सबूतों के साथ अपनी बात कह रहा हूं। देश का दलित और ओबीसी इनके निशाने पर है। मुझे अपने देश और संविधान से प्यार है और मैं अपने संविधान की रक्षा करूंगा.’ राहुल ने दावा किया कि कर्नाटक के आलंद में 6018 वोट खत्म किए गए।

राहुल गांधी ने कहा, ‘आलंद कर्नाटक का एक विधानसभा क्षेत्र है। वहां किसी ने 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश की. हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में कुल कितने वोट डिलीट किए गए, लेकिन यह संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा थी। बस इतनी बात हुई कि इन 6,018 वोटों को डिलीट करते समय गलती से मामला पकड़ में आ गया। हुआ यूं कि वहां की एक बूथ-लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट डिलीट हो गया है. उसने जांच की कि उसके चाचा का वोट किसने डिलीट किया, तो पता चला कि पड़ोसी ने डिलीट किया है। जब उसने अपने पड़ोसी से पूछा तो उसने कहा कि मैंने कोई वोट डिलीट नहीं किया।यानी न तो जिस व्यक्ति ने वोट डिलीट किया और न ही जिसका वोट डिलीट हुआ- दोनों को इस बारे में कुछ पता था. असल में किसी और ताकत ने सिस्टम को हाईजैक करके ये वोट डिलीट किए थे।

राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस ने X पोस्ट में राहुल गांधी की वीडियो शेयर की, इसके कैप्शन में लिखा- कुर्सी की पेटी बांध लीजिए…।

बता दें कि राहुल गांधी लगातार वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं। उन्होंने पटना में वोट चोरी को लेकर हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात की थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि वो इससे संबंधित नये खुलासे कर सकते हैं। राहुल ने भाजपा पर चुनाव आयोग की मिलीभगत से बिहार, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की आरोप लगाया है।

राहुल ने कहा- हाइड्रोजन बम के बाद मोदी चेहरा नहीं दिखा पाएंगे

राहुल गांधी ने 1 सितंबर को, बिहार में अपने वोटर अधिकार यात्रा के आखिरी दिन कहा था- वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने वाली है। एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, वो आ रहा है। इसके बाद 11 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र में कहा था, ‘हम वोट चोरी के डायनामिक एक्सप्लोसिव (धमाकेदार) सबूत देंगे।

राजनीतिक दलों में बढ़ी उत्सुकता

आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर राजनीतिक दलों में उत्सुकता बढ़ गई है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी इस मंच का इस्तेमाल ‘वोट चोरी’ के अपने दावों को और मजबूती से उठाने या इससे संबंधित नए सबूत पेश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m