Meena Dwivedi joins Jan Suraj: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय शेष बचे हैं। चुनाव करीब आते ही सियासी दल-बदल का खेल तेज हो गया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को बड़ा झटका लगा है। पूर्वी चंपारण की दिग्गज नेत्री और तीन बार की विधायक मीना द्विवेदी ने जदयू छोड़कर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया है।
प्रशांत किशोर ने दिलाई सदस्यता
बता दें कि कल बुधवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने मीना द्विवेदी को पार्टी का पीला गमछा ओढ़ाकर सदस्यता दिलाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। जन सुराज ने उनकी एंट्री को संगठन के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है।
गोविंदगंज से लड़ सकती हैं चुनाव
बता दें कि मीना द्विवेदी ने कुछ दिन पहले ही जदयू से इस्तीफा दिया था। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भेजे त्यागपत्र में उन्होंने परिवार की लगातार उपेक्षा और अनदेखी का आरोप लगाया था। अब उनके जन सुराज में शामिल होने के बाद चर्चा तेज हो गई है कि वे आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में गोविंदगंज सीट से उम्मीदवार हो सकती हैं।
बाहुबली कनेक्शन और राजनीतिक सफर
मीना द्विवेदी का संबंध चंपारण के एक बड़े राजनीतिक परिवार से है। उनके देवर देवेंद्र नाथ दुबे क्षेत्र के कुख्यात बाहुबली नेता रहे, जो जेल में रहते हुए भी विधायक चुने गए थे। 1998 में उनकी हत्या के बाद राजनीति में परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए पहले भूपेंद्र नाथ दुबे और फिर मीना द्विवेदी सक्रिय रहीं। 2005 और 2010 में उन्होंने जदयू के टिकट पर लगातार जीत हासिल की। हालांकि 2015 और 2020 में सीट गठबंधन में जाने के कारण उन्हें चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला।
चंपारण में जन सुराज को मिलेगी मजबूती
मीना द्विवेदी के जुड़ने से जन सुराज पार्टी को पूर्वी चंपारण में बड़ी मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। उनके साथ जिले और प्रखंड स्तर के कई जदयू पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी जन सुराज में शामिल हो गए हैं। पार्टी का दावा है कि इस कदम से चंपारण की राजनीति में संगठन की पकड़ और मजबूत होगी।
ये भी पढ़ें- बख्तियारपुर में भाजपा प्रचार रथों पर हमला, चार वाहन क्षतिग्रस्त, मारपीट का आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें