त्योहारों से पहले दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने अवैध पटाखों (illegal firecrackers ) के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बदरपुर इलाके में छापा मारकर 225 किलो अवैध पटाखे जब्त किए हैं। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि राजधानी में अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने साफ किया है कि प्रदूषण नियंत्रण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवैध पटाखों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस के मुताबिक, पटाखों का यह जखीरा एक मकान की छत पर बने कमरे में छुपाकर रखा गया था। खुफिया जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने 17 सितंबर को छापा मारा और मौके से भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए। इस दौरान पुलिस ने आरोपी धर्मवीर सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया। दिल्ली पुलिस का कहना है कि त्योहारों से पहले अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। प्रदूषण और सुरक्षा की वजह से पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा से मंगवाया था पटाखों का जखीरा

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह पटाखे दो दिन पहले हरियाणा के पलवल से मंगाए थे और त्योहारों के दौरान बेचने की योजना बना रहा था। उसके पास न तो कोई वैलिड लाइसेंस था और न ही पटाखे रखने की अनुमति। पुलिस के अनुसार, आरोपी पूरे इलाके में अवैध पटाखों की सप्लाई करने की तैयारी में था, लेकिन समय रहते छापेमारी कर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया गया।

दिल्ली पुलिस की जांच जारी

दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस अवैध कारोबार में और कौन लोग शामिल हैं, जो राजधानी में पटाखों की सप्लाई कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश और निगरानी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी कारण नियमित छापेमारी और कार्रवाई की जा रही है ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को रोका जा सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक