Bihar Sex Racket: कटिहार पुलिस ने कल बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के भट्टा टोला चौक स्थित एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस छापेमारी में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि 5 लड़कियों को मुक्त कराया गया, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने होटल से आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन और नकदी भी बरामद की है।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने बिछाया जाल
कटिहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शिखर चौधरी ने बताया कि, मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भट्टा टोला चौक के एक होटल में बाहर से लड़कियों और महिलाओं को लाकर देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम का नेतृत्व एसडीपीओ सदर-1 अभिजीत कुमार सिंह और डीएसपी मुख्यालय मृदुलता ने किया।
छापेमारी में खुला घिनौना सच
विशेष टीम ने होटल में छापा मारकर वहां का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। कई युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 पुरुषों को हिरासत में लिया, जिनमें होटल के दो कर्मचारी और एक दुकान मालिक भी शामिल हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 पैक कंडोम, 7 मोबाइल फोन, 26 हजार रुपये नकद और एक डीवीआर जब्त किया।
मुक्त कराई गईं 5 लड़कियां
पुलिस ने होटल से 5 लड़कियों को सुरक्षित छुड़ाया, जिनमें 4 महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल हैं। इन लड़कियों को देह व्यापार के लिए मजबूर किया जा रहा था। पुलिस ने सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उनकी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की है।
आरोपियों के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमरजीत कुमार (फलका थाना क्षेत्र), कामेश्वर साह (मुफस्सिल थाना क्षेत्र), संतोष कुमार सहनी (बरारी थाना क्षेत्र), मुन्ना कुमार (नगर थाना क्षेत्र), विक्की कुमार साह (तीगछिया) और मोहम्मद अलीमुद्दीन (बरारी थाना क्षेत्र, सेमापुर बालू घाट) के रूप में हुई है। सभी आरोपियों की मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस की सराहना कर रहे लोग
एसपी शिखर चौधरी ने कहा कि इस मामले में गहन जांच की जा रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में भी सनसनी फैला दी है। लोग पुलिस के इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें