कुमार इंदर, जबलपुर। नगर निगम के ठेका सफाई कर्मियों को बीते 4 महीने से वेत नहीं मिलने से आज उनका गुस्सा फूट पड़ा। 4 महीने का वेतन नहीं मिलने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शहर में 2 किलोमीटर तक सड़क पर कचरा फैलाकर अपी नाराजगी जताई। इस दौरा महापौर और ठेकेदार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की।
दरअसल निगम के 150 ठेका सफाई कर्मियों को बीते 4 महीने से वेतन नहीं मिला है। वेतन के अभाव में उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। उन्हें खाने के लाले पड़ रहे हैं। बार बार मांग के बाद भी वेतन हीं मिलने से आज उनका गुस्सा फूट पड़ा। कुछ नहीं सूझा तो आज सड़क पर ही कचरा फैलाकर विरोध जताया।
बताया जाता है कि इलाके में सफाई का ठेका रितेश टंडन का है। शहर के मस्ताना चौक रांझी से दर्शन सिंह तिराहे तक सड़कों पर कचरा फैलाया गया। विरोध प्रदर्शन की खबर मिलते ही मौके पर अधिकारी और एमआईसी सदस्य ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। लिखित में आश्वासन के बाद मुश्किल से सफाई कर्मी मानें।
फार्मासिस्ट कर रहा था खाद की कालाबाजारीः गोदाम प्रभारी और फार्मासिस्ट को कलेक्टर ने किया सस्पेंड
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें