रेणु अग्रवाल, धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी के धार जिले के बदनावर के भैंसोला ग्राम में प्रधानमंत्री ‘पीएम मित्र पार्क’ का शिलान्यास के लिए पहुंचे थे। उनके दौरे से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मंडल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को ताली बजाने एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाने को लेकर ट्रेनिंग दी गई थी। ट्रेनिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए जाएं
वायरल वीडियो में भाजपा के प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के मंच पर आते ही किस तरह तालियां बजाई जाए और लगातार ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए जाएं। बताया गया कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर मौजूद रहे, लगातार तालियां बजाते हुए मोदी-मोदी का उद्घोष किया जाना है।
सफाई कर्मियों को 4 महीने से वेतन के लालेः गुस्साए कर्मचारियों ने 2 किमी तक सड़क पर फैलाया कचरा
मोदी के स्वागत का तरीका बताया
जब महेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं को यह ट्रेनिंग दे रहे थे तब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के साथ ही पार्टी कई बड़े नेता भी वहां मौजूद थे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और मोदी के स्वागत का तरीका बताया। साथ ही यह भी बताया गया कि तालियों की गड़गड़ाहट पूरे भाषण के दौरान बंद नहीं होना चाहिए। क्योंकि, कार्यकर्ताओं को इसलिए ताली बजाना है, ताकि यह देखकर जनता भी ताली बजाए और मोदी मोदी के नारे लगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें