कुंदन कुमार, पटना। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि कई कंपनियां जो खुद करोड़ों के घाटे में चल रही हैं, वे प्रशांत किशोर को करोड़ों रुपये का चंदा दे रही हैं। जायसवाल ने इसको लेकर एक लिस्ट भी जारी की और PK को लालू प्रसाद यादव से भी बड़ा ‘घोटालेबाज’ बताया है।

‘युवाओं को बताइए करोड़पति बनाने का नुस्खा’

संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, अगर प्रशांत किशोर के पास ऐसा कोई फार्मूला है जिससे घाटे में चल रही कंपनियां भी करोड़ों का दान दे देती हैं, तो वे इसे बिहार के युवाओं को भी बताएं। उन्होंने कहा कि, बिहार के युवाओं के लिए असली बदलाव यात्रा यही होगी।

‘सप्लीमेंट्री से पास किए था एग्जाम’

जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि, सुना है तुमने छात्र जीवन में परीक्षा मेन एग्जाम से नहीं सप्लीमेंट्री से पास किया था। मेरे भी मेन एग्जाम के प्रश्न का उत्तर तो तुमने आज तक नहीं दिया। इसलिए कुछ सप्लीमेंट्री प्रश्न ही पूछ लेता हूं।

यह इलू इलू क्या है?

जायसवाल ने कहा कि, जॉय ऑफ गिविंग ग्लोबल फाउंडेशन के लिए पैसे इकट्ठे करने की क्षमता जैसे तुम रखते हो वही फार्मूला बिहार के युवाओं को बता दो तो सभी करोड़पति हो जाएं। उदाहरण के लिए रामसेतु इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 19 करोड़ के घाटे में चल रही है फिर भी तुम्हें 14 करोड रुपए दान करती है।

अगर इसके बारे में दिक्कत हो तो यही बता दो कि स्क्वायर स्पेस कंपनी, जिसकी कुल हैसियत 10 करोड़ की है, घाटा भी इसका 10 करोड़ होता है और तुम्हें दान भी 10 करोड़ ही करती है। हमारे जमाने में एक सुभाष घई की सौदागर फिल्म थी । इसमें गाना था- यह इलू इलू क्या है? ये इलू इलू ।

प्रशांत को बताया लालू से भी बड़ा घोटालेबाज

संजय जायसवाल ने कहा कि, तुम्हें बताना चाहिए कि तुम्हारे साथ घाटे की कंपनियों का यह इलू इलू क्या है? बिहार अभी तक लालू यादव जी के जमीन दान लेने की क्षमता के बारे में जानता है, परंतु मुझे लगता है कि तुम घोटालों के मामले में लालू जी से भी ज्यादा बड़ा दान लेने वाली हस्ति हो।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, सरकार बनने पर अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी नौकरी