कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चूहों की लापरवाही ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। मानसिक रोग विभाग में भर्ती दो मरीजों और एक अटेंडर के पैर चूहों ने कुतर लिए, जिससे अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगे हैं। यह घटना हाल ही में कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के बाद सामने आई है, जहां पेस्ट कंट्रोल और सफाई में लापरवाही बरतने पर अधीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। अस्पताल अधीक्षक ने सफाई और पेस्ट कंट्रोल की जिम्मेदारी संभालने वाली HLL इंफ्रा टेक कंपनी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
READ MORE: पीएमश्री कॉलेज में शराब और गांजा पार्टी: पार्किंग में खुलेआम उड़ी नियमों की धज्जियां, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
मिली जानकारी के अनुसार, मानसिक रोग विभाग के रेनोवेशन के चलते मरीजों को ऑर्थोपेडिक विभाग में शिफ्ट किया गया था, जहां रात के समय चूहों ने हमला कर दिया। पीड़ितों में सिहोरा की रजनी बेन, गोटेगांव की सरोज मेहरा और उनके बेटे जगदीश मेहरा शामिल हैं, जिनके पैरों पर गहरे घाव हो गए। मरीजों के परिजनों ने बताया कि वार्ड में चूहों की भरमार है, जो रात में मरीजों को निशाना बना रहे हैं।
READ MORE: इंदौर के ‘डांसिंग कॉप’ रंजीत पर युवती ने लगाए अप्रोच करने के गंभीर आरोप, कहा- फ्लाइट-होटल का दिया ऑफर; ट्रैफिक जवान बोले- बदनाम करने की साजिश, लीगल एक्शन लूंगा
इस मामले की गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो तीन दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि अस्पतालों में साफ-सफाई की कमी और कचरे का ढेर चूहों को बढ़ावा देता है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह जुर्माना और जांच से अस्पताल की व्यवस्था सुधरेगी, या मरीजों की सुरक्षा पर लापरवाही जारी रहेगी? बता दें कि इससे पहले इंदौर में भी इसी तरह का मामला सामने आ चुका है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें