Asia Cup 2025 IND vs PAK: यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 के सुपर-4 के मुकाबले 20 सितंबर से शुरू होंगे. भारत-पाकिस्तान दोनों ही ग्रुप ए से सुपर 4 में एंट्री कर चुकी हैं. अब इन दोनों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में नो हैंडशेक विवाद पर फिर बवाल मच सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला तय हो गया है. यह दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में 2-2 मैच जीतकर पहला पड़ाव पार कर चुकी हैं और सुपर 4 में दोनों के बीच रोमांचक मैच होना तय माना जा रहा है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये दोनों टीमें किस दिन मैदान पर उतरेंगी? हर फैंस इस इस सवाल का जवाब चाहता है. इसके लिए आपको एशिया कप 2025 में सुपर 4 के शेड्यूल को समझना होगा, जिसे एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने तैयार भी कर लिया है.

एशिया कप 2025 में सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल तय हो चुका है. जिसके अनुसार, ग्रुप-ए से क्वालिफाई करने वालीं 2 टीमों को A1 और A2 नाम दिया गया, जबकि ग्रुप बी से क्वालिफाई करने वालीं टीमों को B1 और B2 नाम दिया गया.

इन दिन होगा IND vs PAK का मैच

जो शेड्यूल तय किया गया है उसके अनुसार, टीम A1 और A2 के बीच 21 सितंबर को दुबई में मैच खेला जाना है. मतलब ये कि ग्रुप ए की नंबर टीम भारत और नंबर दो टीम पाकिस्तान हैं. इस तरह इन दोनों के बीच 21 सितंबर को मैच होगा. आने वाला रविवार फैंस के लिए बेहद खास दिन होने वाला है. एक बार फिर फैंस भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देख पाएंगे.

14 सिंतबर को भारत ने 7 विकेट से जीता था मैच

ग्रुप स्टेज में भारत ने बीते 14 सितंबर को पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी. उस मैच में नो हैंडशेक विवाद ने जन्म लिया, जिस पर अभी तक बवाल मचा हुआ है. अब माना जा रहा है कि 21 सितंबर को एक बार फिर इस मुद्दे पर गरमा-गरमी दिख सकती है. बीते 14 सितंबर को जब यह दोनों टीमें आमने-सामने थीं तो टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. इससे खफा होकर सलमान आगा ने मैच के बाद इंटरव्यू देने से मना कर दिया था. फिर जब टीम इंडिया जीती तो कप्तान सूर्या बिना हाथ मिलाए सीधा ड्रेसिंग रूप में चले गए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इससे इतनी ज्यादा मिर्ची लगी थी कि उसने शिकायत कर दी और इस पर खूब बवाल हुआ.

नो हैंडशेक पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खड़ा किया बवाल

हाथ नहीं मिलाने के मामले को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खेल भावना के खिलाफ बताया था. पीसीबी ने ICC से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग के साथ सूर्या के खिलाफ भी सख्स कार्रवाई की मांग की थी, जिसे आईसीसी की तरफ से ठुकरा दिया गया. पूरे विवाद के बाद अब पाकिस्तान टीम फिर एक बार इसी टूर्नामेंट में भारत का सामना करेगी. ऐसे में देखना होगा कि नो हैंडशेक विवाद फिर से गरमाता है या नहीं.

फिर होगा बवाल? (Asia Cup 2025 IND vs PAK)

अब तक जो रिपोर्ट सामने आई हैं, उनमें ये दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने का यह सिलसिला पूरे टूर्नामेंट में जारी रहेगा. BCCI और सरकार के बीच इस पर आपसी सहमति है. हालांकि BCCI की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल रिएक्शन नहीं आया, लेकिन सूत्र ये दावा कर रहे हैं कि अगर भारतीय टीम 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में पहुंचने पर जीतती है तो वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी भी नहीं लेगी, नकवी इस समय एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष भी हैं.