सुप्रिया पांडेय, रायपुर। वोट चोरी का आरोप के बाद वोटर अधिकार रैली को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेता आमने-सामने हैं. कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि भाजपा निर्वाचन आयोग के जरिए चुनाव जीतने का प्रयास करती है. वहीं भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने वोटर अधिकार रैली पर कहा कि लोगों को पैसा देकर कार्यक्रम में बुलाया गया, कई लोगों को तो पैसा भी नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ें : खत्म हुआ शिक्षा विभाग में अटैचमेंट का खेल! एक झटके में नौ कर्मचारियों को भेजा मूल संस्था में…

कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वोट चोरी का खुलासा हो रहा है. दो-दो सिटिंग विधायक के परिवार का नाम तक दो विधानसभा में हैं. लोग खुद सामने से निकल कर आ रहे हैं. भाजपा निर्वाचन आयोग के माध्यम से चुनाव जीतने का प्रयास करती हैं.
वहीं बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस के वोटर अधिकार रैली पर कहा कि कार्यक्रम में लोगों को 300-300 रुपए देकर बुलाया गया था. कार्यक्रम में आने के बाद भी कई लोगों को पैसा नहीं दिया गया. जनता का दुरुपयोग कर पैसा नहीं दिया जा रहा, कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए.
निगम नेता प्रतिपक्ष पर विवाद
रायपुर निगम में नेता प्रतिपक्ष के विवाद को लेकर विकास उपाध्याय ने कहा कि संदीप साहू को मौका मिला था, अब आकाश तिवारी को नियुक्त किया है. यह पूरा मामला घर में बैठ कर सुलझाया जाएगा. दोनों कर्मठ साथी है. दोनों से बात करके ही चीजे सेटल की जाएगी.
वहीं इस विवाद पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि नगर निगम में संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था. फिर अचानक आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बना दिया. यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है. कांग्रेस 140 साल से नेताओं को आपस में लड़ने का काम कर रही है.
बिजली बिल पर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
वहीं प्रदेश में बढ़ते बिजली बिल और मुफ्त बिजली योजना को लेकर पूर्व विधायक ने कहा कि बिजली बिल ज्यादा आ रहा है. आदमी परेशान हैं. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी जल्द ही बड़ा प्रदर्शन भी करेगी.
राहुल को पुरंदर ने बताया मंदबुद्धि
इधर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस को लेकर पुरंदर मिश्रा ने कहा कि जो नेता आलू से सोना बनाने की बात कर सकता है, वह कुछ भी बात को बोल सकता है. ये मंदबुद्धि बालक सबको डूबाएगा. कांग्रेस के पास जो बचा है, वह भी स्वाहा हो जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें