Share Market Updates: शेयर बाजार में आज निवेशकों के चेहरे खिल उठे. सुबह से ही बाजार में हरा माहौल देखने को मिला और दिनभर खरीदारी का रुझान बना रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में खुले और बंद होते-होते अच्छी बढ़त के साथ ऊपर चढ़ गए. घरेलू निवेशकों के साथ-साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भी खरीदारी में दिलचस्पी दिखाई, जिससे बाजार को मजबूती मिली.
आईटी, बैंकिंग और मेटल जैसे सेक्टर्स में तेजी ने सेंसेक्स और निफ्टी को सहारा दिया, जबकि फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में हल्की गिरावट दिखी. ग्लोबल मार्केट्स से मिले सकारात्मक संकेत और रुपये की स्थिरता ने भी आज के कारोबार को मजबूती दी.
Also Read This: 15 हजार से कम में मिल रहा है ये शानदार 5G फोन, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ दमदार बैटरी भी

Share Market Updates
सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त (Share Market Updates)
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स +320.00 (0.39%) अंक चढ़कर 83,013.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी +93.40 (0.37%) अंक उछलकर 25,423.65 तक पहुंच गया.
सेंसेक्स के 30 में 19 शेयरसे हरे निशान पर हैं, जबकि 11 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं. वही निफ्टी के 50 शेयर में से 32 हरे निशान पर हैं, जबकि 18 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं.
Also Read This: BSNL का जबरदस्त ऑफर, अब प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स अब और सस्ते
ग्लोबल मार्केट का हाल (Share Market Updates)
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार है. जापान का निक्केई 1.15% ऊपर 45,303.43 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.49% घटकर 3,818.70 पर कारोबार कर रहा है. दूसरी ओर, कोरिया का कोस्पी 1.26% चढ़कर 3,456.44 पर पहुंचा.
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.64% निचे 26,467.06 पर कारोबार कर रहा है. वहीं अमेरिकी का डाउ जोन्स 0.57% ऊपर 46,018.32, नैस्डेक 0.33% नीचे, और S&P 500 0.0097% गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.
Also Read This: Senior Citizen Loan: बैंक क्यों रोक देते हैं बुजुर्गों का लोन? जानिए सीनियर सिटिजन के लिए पैसों का जुगाड़ करने के स्मार्ट तरीके…
निवेशकों के लिए बड़ा संकेत क्या है?
- विदेशी निवेशकों का रुख: पिछले कुछ दिनों से एफआईआई (Foreign Institutional Investors) की खरीदारी बढ़ी है, जिससे बाजार को मजबूती मिल रही है.
- ग्लोबल मार्केट्स का असर: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्थिरता और अमेरिकी फेड की ब्याज दरों को लेकर उम्मीदों ने भी भारतीय बाजार को सहारा दिया.
- रुपये की स्थिरता: डॉलर के मुकाबले रुपये में ज्यादा उतार-चढ़ाव न होने से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा.
निवेशकों को क्या करना चाहिए? (Share Market Updates)
- शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को अभी सतर्क रहना होगा क्योंकि मुनाफावसूली की संभावना बनी हुई है.
- लॉन्ग टर्म निवेशक मजबूत सेक्टर्स जैसे आईटी, बैंकिंग और इंफ्रा में धीरे-धीरे निवेश बढ़ा सकते हैं.
- एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर निफ्टी 23,000 के ऊपर स्थिर रहता है तो बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है.
आज का बाजार संकेत देता है कि निवेशकों का भरोसा कायम है और निकट भविष्य में सकारात्मक रुझान बने रह सकते हैं. हालांकि, ग्लोबल संकेतों और क्रूड ऑयल की कीमतों पर नजर रखना जरूरी है, क्योंकि ये आने वाले दिनों में बाजार की दिशा तय कर सकते हैं.
Also Read This: Dollar पस्त, Gold शिखर पर… जानिए फेड के फैसले से पहले सोने की कीमत में क्यों आई जबरदस्त उछाल?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें