शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक युवती के हाईवोल्टेज ड्रामे ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। आरोपी युवती यशिका पटेल द्वारा एक युवक को पीटने का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह बेहद आक्रामक नजर आ रही है। पीड़ित युवक अपने दोस्त के साथ रहता है, और इसी बीच हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिससे पूरा मामला सुर्खियों में आ गया।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में यशिका पटेल हर्ष श्रीवास नाम के एक युवक को जमकर पीटते हुए देखी जा सकती है। घटना के दौरान युवक ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन युवती का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। वहीं पीड़ित युवक ने भी एक वीडियो जारी कर बताया कि मारपीट करने वाली युवती उसके दोस्त की गर्लफ्रेंड है, दोनों के विवाद के बीच उसे फंसाया गया है। हर्ष ने बताया कि वह भोपाल एडिट का काम करता है। युवक यशिका को दीदी कहकर बुलाता है, उसने बताया कि युवती उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर सुसाइड कर लेने के लिए दबाव बना रही है।
कॉल रिकॉर्डिंग ने खोला राज
पीड़ित युवक ने न केवल वीडियो बल्कि आरोपी के साथ हुई कॉल रिकॉर्डिंग भी सार्वजनिक कर दी है। रिकॉर्डिंग में यशिका पटेल हर्ष से कहती सुनाई दे रही है, “कर ले सुसाइड, सल्फास या कीटनाशक पी ले, तुझे तो मारकर ही मैं खुश होऊंगी।” यह सुनकर पीड़ित युवक और उसके परिवार वाले दहशत में हैं। रिकॉर्डिंग की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है, लेकिन यह आरोपी के आक्रोश को बयां कर रही है।
वॉट्सऐप मैसेज में लोकेशन की मांग
कॉल के अलावा, यशिका ने पीड़ित युवक को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजे, जिसमें वह मारने की धमकी देते हुए लोकेशन मांग रही है। मैसेज में लिखा है कि वह युवक को ढूंढ निकालेगी और सजा देगी। ये मैसेज पीड़ित ने सबूत के तौर पर सेव रखे हैं, जो पुलिस जांच में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

लंबे समय से दे रही धमकियां
पीड़ित युवक का आरोप है कि यशिका पटेल लंबे समय से उसे केस में फंसाने की धमकी दे रही है। युवक का कहना है कि आरोपी लगातार उसे मानसिक रूप से परेशान कर रही है, जिससे उसकी जिंदगी मुश्किल हो गई है। दोस्त के साथ रहने के बावजूद, वह सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें