पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के लिए चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अचानक स्थगित कर दिया है। इस फैसले से नाराज अभ्यर्थियों ने अब पटना स्थित बिहार बोर्ड मुख्यालय का घेराव करने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

आवेदन प्रक्रिया अचानक रोकने से अभ्यर्थी नाराज

STET 2025 के लिए आवेदन 11 सितंबर से शुरू हुए थे और अंतिम तिथि 19 सितंबर तय की गई थी। लेकिन मात्र दो दिन बाद, 13 सितंबर को बिहार बोर्ड ने बिना किसी पूर्व सूचना के आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया। बोर्ड ने कहा है कि नई तिथियों की घोषणा जल्द ही official website secondary.biharboardonline.com, https://secondary.biharboardonline.com) पर की जाएगी।

4 अक्टूबर से होनी थी परीक्षा

बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, STET 2025 की परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित की जानी थी। इस परीक्षा के माध्यम से सफल अभ्यर्थियों को राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्थायी शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। ऐसे में आवेदन प्रक्रिया का रुक जाना लाखों उम्मीदवारों के लिए चिंता का कारण बन गया है।

पात्रता मानदंड और योग्यता

माध्यमिक स्तर (कक्षा 9-10): संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर में 50% अंक और B.Ed. डिग्री अनिवार्य। उच्च माध्यमिक स्तर (कक्षा 11-12): न्यूनतम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और B.Ed. जरूरी। BA-B.Ed या B.Sc-B.Ed डिग्रीधारी भी आवेदन के पात्र हैं।

नई तिथियों का इंतजार

आवेदन प्रक्रिया के रुकने से अभ्यर्थी असमंजस में हैं। वे मांग कर रहे हैं कि BSEB जल्द से जल्द नई आवेदन तिथियों की घोषणा करे ताकि वे समय रहते तैयारी और आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकें। अब सभी की निगाहें बोर्ड की अगली आधिकारिक सूचना पर टिकी हुई हैं।