प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। पामगढ़ की कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में विधायक को कथित तौर पर रेत माफिया से पैसों की डील करते हुए सुना जा सकता है। बातचीत में न सिर्फ अफसरों को “सेट” करने की चर्चा है बल्कि मासिक रकम तय करने तक की बातें कही गई हैं।

वायरल ऑडियो में अफसरों को पैसे देकर “सेट” करने का दावा

कथित ऑडियो में विधायक और रोशन नाम के एक व्यक्ति के बीच संवाद हो रहा है, जिसमें रेत खनन से जुड़े सौदे और रकम पर सहमति बनती सुनाई देती है। ऑडियो में विधायक शेषराज हरबंश कथित रूप से कहती हैं- “2 लाख कलेक्टर को, 2 लाख SDM को और 5 लाख मुझे देने होंगे, तभी तुम्हें काम करने दिया जाएगा।” इसके साथ ही राघवेंद्र नाम के एक अन्य व्यक्ति को एक लाख रुपये देने की बात भी कही गई। यानी, कुल 10 लाख रुपये के मासिक भुगतान की चर्चा की गई। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि नहीं हुई है और न ही प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।

रेत माफिया और पामगढ़ विधायक के बीच पैसों की डील का कथित वायरल ऑडियो

वायरल ऑडियो को लेकर विधायक करेंगी प्रेस वार्ता

गौरतलब है कि इस विवाद ने कांग्रेस को असहज स्थिति में ला दिया है। विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहा है। वहीं, विधायक शेषराज हरबंश ने मामले पर सफाई देने के लिए आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। माना जा रहा है कि वे ऑडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देंगी और इसे लेकर पक्ष स्पष्ट करेंगी।

बहरहाल, इस ऑडियो के वायरल होते ही पामगढ़ से लेकर पूरे प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। कांग्रेस के लिए यह मामला मुश्किलें खड़ा कर सकता है, जबकि भाजपा और अन्य विपक्षी दलों को सरकार और विधायकों पर हमला बोलने का नया मौका मिल गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H