Darbhanga Viral Video: दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड के हावीडीह मध्य पंचायत अंतर्गत मठाराही चौक से एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता नजर आ रहा है। इस दौरान युवक खुद को राजद समर्थक बताता है और माथे पर पार्टी से जुड़ा गमछा भी बांधे हुए है।
ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में गहरा आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोई बाहरी युवक चौक पर आकर यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। ग्रामीणों ने इसे न केवल प्रधानमंत्री की गरिमा पर सीधा हमला बताया, बल्कि समाज में नफरत और अशांति फैलाने वाला कदम करार दिया। लोगों ने प्रशासन से आरोपी युवक की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इससे पहले भी भड़की थी राजनीति
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली में ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान मो. रिज़वी उर्फ राजा ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। उस घटना को लेकर भी जमकर विवाद हुआ था। अब दरभंगा के इस नए वीडियो ने राजनीतिक हलकों में हलचल और तेज कर दी है।
राजद पर उठ रहे सवाल
वीडियो में युवक द्वारा राजद का नाम लेने और पार्टी गमछा पहनने से मामला और संवेदनशील हो गया है। विपक्षी दल इस घटना को सत्ताधारी गठबंधन पर हमले का हथियार बना सकते हैं, वहीं राजद की छवि पर भी सवाल उठना तय माना जा रहा है। हालांकि, अब तक पार्टी की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग
घटना को लेकर पुलिस और प्रशासन पर त्वरित कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। स्थानीय नागरिकों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। दरभंगा का यह मामला अब केवल सोशल मीडिया तक सीमित नहीं है, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक तनाव का केंद्र बन गया है।
नोट- लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव में OP राजभर की एंट्री से NDA में मच सकती है खलबली, सुभाषपा अध्यक्ष ने 29 सीटों पर ठोका दावा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें