प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से बातचीत की है. इस दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में जेन-जी आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री से बातचीत की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने नेपाल में शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए भारत के अटूट समर्थन का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं और आगे भी रहेंगे. साथ ही, उन्होंने नेपाल के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर सुशीला कार्की और नेपाल के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं.
बता दें कि, बुधवार को नेपाल ने प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों को सम्मान देने के लिए राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया था. इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे. वहीं, देश के कई हिस्सों में मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई.
पीएम ने सुशीला कार्की को बताया था महिला सशक्तिकरण का उदाहरण
नेपाल में जेन-जी आंदोलन के बाद जब तय हुआ कि देश की कमान फिलहाल सुशीला कार्की संभालेंगी तब पीएम मोदी ने उन्हें महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बताया था. नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश कार्की के बीते शुक्रवार रात को अंतरिम पीएम की शपथ लेने के बाद अगले दिन पीएम मोदी ने मणिपुर में कहा था, ‘नेपाल भारत का दोस्त है, करीबी दोस्त. आज 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से मैं सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार की पीएम को रूप में पदभार संभालने पर हार्दिक बधाई देता हूं. उनका नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनना महिलाओं के सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण है.’
नेपाल में कैसे भड़का जेन-जी आंदोलन?
नेपाल में युवाओं का आंदोलन सरकार की नीतियों और केपी शर्मा ओली सरकार में व्यापत भ्रष्टाचार की उपज थी. ओली सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने से युवाओं का गुस्सा और भड़क गया और उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
इसके अलावा आंदोलनकारियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की सख्ती ने आग में घी डालने का काम किया और गुस्साए युवाओं ने भारी तोड़-फोड़ और हिंसा की. स्थिति ऐसी बनी कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा और सरकार का तख्तापलट हो गया. युवाओं ने फिर कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री के लिए चुना है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक