नितिन नामदेव, रायपुर। GST रिफार्म से नवरात्रि के पहले ही बाजारों में उछाल के साथ पितृ-पक्ष में सामानों की बुकिंग का श्रेय वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वो निर्णय लेते हैं, जो देश हित में होता है. मोदी ने 12 लाख की छूट भारत की जनता को दी है.

यह भी पढ़ें : खत्म हुआ शिक्षा विभाग में अटैचमेंट का खेल! एक झटके में नौ कर्मचारियों को भेजा मूल संस्था में…

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भारत 140 करोड़ लोगों का देश है, और जनता का ध्यान रखना भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. 22 तारीख के बाद देखिए देश की अर्थव्यवथा को कैसे मजबूती मिलती है. लोगों की जेब में पैसा जाता है, तो असर बाजार में दिखता है. GST रिफार्म से लोगों के पैसे बच रहे हैं, क्रयशक्ति बढ़ी है. 22 तारीख के बाद बाजार में और भी ज्यादा असर दिखेगा.

ओपी चौधरी ने वहीं भाजपा के पोस्टर पर कहा कि एक-दूसरे को उछालने की राजनीति कांग्रेस में होती है. राजस्थान में उछालने का खेल चलता था. सचिन पायलट मन मारकर काम कर रहे है, सब देख रहे हैं. कांग्रेस की राजनीति ही सत्ता लोलुपता की राजनीति है.