ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत महारानी, ठाठ-बाट देख भूल जाएंगे नीता अंबानी को भी
बड़ौदा की महारानी राधिका राजे को भारत की सबसे खूबसूरत महारानी माना जाता है
बेशक ही महारानी का राजसी अंदाज देख आप भी दीवाने हो जाएंगे
खूबसूरती के साथ साथ महारानी राधिका राजे की साड़ियों का भी जवाब नहीं है
राधिका राजे गायकवाड के पास सिल्क से लेकर बनारसी तो देश की प्रसिद्ध और महंगी साड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन है
बनारसी सिल्क अंदाज में ये ऑम्ब्रे स्टाइल की गुलाबी लाल रंग की साड़ी बेहद प्यारी लग रही हैं
थ्रेड वर्क की साड़ियों का लुक बहुत ही यूनिक है,चिड़िया, फूल और पत्ती की डिजाइन साड़ी में रॉयल टच दे रही हैं.
गुलाबी और नीले रंग के कॉम्बिनेशन वाली ये टिशू सिल्क की साड़ी का भी जवाब नहीं है
66 की नीना गुप्ता को चढ़ी जवानी, अदाएं देख लगती है 30 की लड़की
Learn more