पूर्णिया । पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने की खुशी में बुधवार की रात कला भवन परिसर में भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया। यह सिर्फ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि पूर्णिया के लिए ऐतिहासिक पल का उत्सव था। इस मौके पर खुद सांसद पप्पू यादव भी मंच से सुर में सुर मिलाते नजर आए। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि जब बॉलीवुड सिंगर एक प्यार का नगमा है गा रही थीं तो सांसद पप्पू यादव खुद माइक लेकर ऑडियंस में बैठ गए और गीत गुनगुनाने लगे। उनका यह अंदाज दर्शकों को खूब भाया और तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंज उठा।

बॉलीवुड सितारों ने बांधा समां

कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक अल्तमश फरीदी, आसिफ फरीदी, गायिका ऐश्वर्या पंडित और लोकप्रिय डांसर माही-मनीषा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हर परफॉर्मेंस पर दर्शक तालियों से उनका स्वागत करते रहे।

दर्शकों का उमड़ा सैलाब, छतों पर चढ़कर देखा कार्यक्रम

कार्यक्रम में इतनी भीड़ उमड़ी कि कुर्सियां कुछ ही मिनटों में भर गईं। लोग खड़े होकर टेंट के ऊपर और यहां तक कि कला भवन की छतों पर चढ़कर कार्यक्रम का लुत्फ उठाते नजर आए। रात करीब 12:30 बजे तक चला यह कार्यक्रम पूरी तरह से उत्सव में तब्दील हो गया।

सिंगर्स बोले- जनता और सांसद दिल जीत लेते हैं

मंच से कलाकारों ने खुले दिल से कहा कि पूर्णिया जैसी एनर्जी और जुनून उन्होंने कहीं और नहीं देखा। यहां की जनता और सांसद पप्पू यादव दोनों ही बेहद प्यारे हैं यह कहना था गायक अल्तमश फरीदी का।

अब लक्ष्य मेट्रो सेवा: पप्पू यादव

कार्यक्रम के दौरान पप्पू यादव ने कहा पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना अब पूरा हो चुका है। अब अगला लक्ष्य पूर्णिया में मेट्रो सेवा शुरू करना है। जैसे पटना में मेट्रो चल रही है वैसे ही पूर्णिया में भी मेट्रो लाकर रहूंगा।

कार्यक्रम ने बनाया ऐतिहासिक दिन

करीब चार घंटे तक चले इस सांस्कृतिक आयोजन ने पूर्णिया के इतिहास में एक नई लकीर खींच दी। एयरपोर्ट की शुरुआत के साथ अब इस शहर का नाम तेजी से प्रगति की ओर बढ़ते शहरों में लिखा जाएगा।