हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहों के अनियंत्रित होे से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला इंदौर जिले के सांवेर तहसील का है जहां देर रात करीब साढ़े 11 बजे रिंगनोदिया गांव के पास एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया। हादसे में पति, पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
चारों की मौके पर ही मौत
मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्र सोलंकी (46) अपनी पत्नी जयश्री (38), बेटे जिगर (16) और छोटे बेटे तेजस (12) के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस (क्रमांक MP-09-FA-6390) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों की मौके पर ही जान चली गई। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया।
पन्ना में फिर चमकी किस्मतः महिला मजदूर को एक सप्ताह में मिले 8 हीरे, 6 हीरे जेम्स क्वालिटी के
गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह बस बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला की बताई जा रही (बाणेश्वरी ट्रेवल्स की) है। हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें