रायपुर। छत्तीसगढ़ के आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग पर एक बार फिर खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. इस बार मामला रोटी मेकर मशीन से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि जिस मशीन की बाजार में वास्तविक कीमत 50 से 60 हजार रुपये है, वही विभाग ने करीब 7 लाख 95 हजार रुपये में खरीदी. मामले की गंभीरता को देखते हुए आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने विभागीय प्रमुख सचिव से 7 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.


सूत्रों के अनुसार, विभाग द्वारा पहले भी महंगी दरों पर सामान खरीदे जाने की शिकायतें आती रही हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में उठे सवालों ने इस प्रकरण को और तूल दे दिया है. लोगों का आरोप है कि विभाग की खरीद प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. आदेश में कहा गया है कि बाजार मूल्य की तुलना में कई गुना अधिक राशि पर सामान खरीदे जाने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, रायपुर जिले में संचालित ‘प्रयास संस्था’ के तहत खरीदी गई रोटी मेकर मशीन को लेकर भी गड़बड़ी की लिखित शिकायत कलेक्टर स्तर पर दर्ज हुई है. अब देखना होगा कि जांच में इस खरीद घोटाले की असली तस्वीर कब सामने आती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें