हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री अनिल विज नाराज चल रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपने एक्स हैंडल से मंत्री शब्द हटा लिया है. उसकी जगह अब विज ने अपने विधानसभा क्षेत्र का नाम अंबाला कैंट लिखा है. अनिल विज से जब इसके पीछे की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मेरी अपनी व्यूअरशिप है, वो मैं अनिल विज के आधार पर बनाना चाहता हूं. मेरे फॉलोअर्स अनिल विज के कारण बने. इसलिए मैंने डिलीट किया है. मैं तब से ट्विटर (अब एक्स) इस्तेमाल कर रहा हूं, जब मेरे पास कोई पद नहीं था. मैं इसे बिना पद के चलाना चाहता हूं. जो मैं कंटेट डालता हूं, अगर उससे जुड़ना चाहते हैं तो जुड़ें. इसका कोई और मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.”

हरियाणा बीजेपी के नेतृत्व पर उठाए थे सवाल
बता दें कि, अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले अनिल विज ने अपनी नाराजगी पर कहा कि मुझे पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है. वो वाला फेज खत्म हो चुका है. दरअसल उन्होंने पिछले दिनों राज्य के पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए थे. उन्होंने 12 सितंबर को एक्स पर लिखा, ”अंबाला छावनी में कुछ लोग समानांतर बीजेपी चला रहे हैं ,जिनको ऊपर वालों का आशीर्वाद भी प्राप्त है. कमेंट BOX में लिखें कि हम क्या करें. पार्टी का बहुत नुकसान हो रहा है.”
अंबाला कैंट से सात बार के विधायक अनिल विज ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी पर हराने की साजिश की तरफ इशारा करते हुए आरोप लगाए थे. उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ भी फरवरी के महीने में टिप्पणी की थी. तब उन्हें पार्टी ने नोटिस जारी किया था.
राहुल गांधी पर बोले- पहले नेता जो अपने देश में ही हाइड्रोजन बम गिराना चाहते हैं
अपनों के साथ साथ अनिल विज का गुस्सा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी फूटा. उन्होंने राहुल पर वोट चोरी के आरोपों को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विश्व के पहले ऐसे राजनेता हैं जो अपने ही देश में एटम बम और हाइड्रोजन बम गिराने की भावना रखते हैं. आप को पत्रकार वार्ता में कुछ भी बात रखने का अधिकार है. यदि आपकी भावना अच्छी है तो आप इसी बात के लिए कोई और शब्दावली इस्तेमाल कर सकते थे परन्तु हकीकत यह है कि आप पर नकारात्मकता इतनी हावी हो चुकी है कि न आप अच्छा सोचते हैं और न ही अच्छा बोलते हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक