वीरेंद्र कुमार/ नालंदा। जिले के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक अनोखा राजनीतिक उदाहरण सामने आया है। क्षेत्र के विधायक राकेश रौशन ने अपने कार्यकाल के 5 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने प्रस्तुत किया। यह पहली बार है जब किसी विधायक ने अपने कार्यों का इतना विस्तृत लेखा-जोखा सार्वजनिक रूप से साझा किया हो।

200 करोड़ की योजनाएं पूरी

विधायक राकेश रौशन ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। 145 सड़कों की मरम्मत और निर्माण कर इस्लामपुर की हर बस्ती को पक्की सड़कों से जोड़ा गया। तीन प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया गया, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हुईं। किसानों के लिए पइन, आहर और नहरों की खुदाई कर सिंचाई व्यवस्था को सशक्त किया गया। उन्होंने दावा किया कि इन तमाम योजनाओं पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए और अधिकतर योजनाएं पूरी भी हो चुकी हैं।

तेजस्वी यादव की योजनाओं की हो रही नकल

रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए विधायक रौशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अब नकलची बन गई है। सरकार तेजस्वी यादव की लोकप्रिय योजनाओं को कॉपी कर रही है और चुनाव के समय जनता को भ्रमित कर रही है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार की घोषणाएं सिर्फ दिखावा हैं असली योजनाएं और क्रियान्वयन तो विपक्षी दल के नेताओं के विजन से ही आ रहा है।

जनता से फिर मांगा साथ

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समर्थक मौजूद रहे। विधायक ने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने जो विश्वास दिया उसका जवाब विकास कार्यों से दिया गया। मेरा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ इस्लामपुर का चहुंमुखी विकास है। जनता के विश्वास और समर्थन से आगे भी इसी राह पर काम करता रहूंगा।