लखनऊ. समाजवादी पार्टी 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. यही वजह है कि अखिलेश यादव ने मथुरा-वृंदावन, हाथरस और आगरा के बाद नोएडा, ग़ाजियाबाद और बागपत के लिए लोकल मैनिफेस्टो लाने का फैसला लिया है. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, समाजवादियों ने ‘लोकल मेनिफ़ेस्टो’ की मुहिम में जोड़े कुछ और नाम. जिसके लिए अखिलेश यादव ने बकायदा तर्क भी दिया है.
इसे भी पढ़ें- थाने में मंत्री राजभर के कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने को लेकर अखिलेश ने कसा तंज, वीडियो शेयर कर लिख दी ये बात
अखिलेश यादव ने तीनों शहरों को लेकर तर्क देते हुए कहा, इन स्थानों पर शहरी और ग्रामीण संतुलन को बनाए रखते हुए शहरी-ग्रामीण समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और स्थानीय अपेक्षाओं के अनुरूप विकास किया जाएगा. ‘लोकल मेनिफ़ेस्टो’ शासन-प्रशासन को नीचे-से-ऊपर की ओर ले जाएगा और सच्चे विकास का लोकतांत्रिक मॉडल बनेगा.
इसे भी पढ़ें- देश बचाना है तो भाजपा को…अखिलेश यादव ने जनता से की बड़ी अपील, सरकार पर हमला करते हुए लगाए गंभीर आरोप
‘लोकल मैनिफेस्टों’ बनेगा आदर्श मॉडल
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि ‘लोकल मैनिफ़ेस्टों’ एक सार्थक पहल है, जो पूरे प्रदेश के लिए आदर्श मॉडल बनेगा. जब, जहां जैसी आवश्यकता होगी, इसी तरह के ‘लोकल मैनिफेस्टो’ बनाकर, स्थानीय महत्व के मुद्दों व सड़क, फ़्लाई ओवर, बिजली, पानी, जलभराव, ट्रैफ़िक जाम, पक्की गलियों व अन्य इन्फ़्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट पर समयबद्ध तरीक़े से कार्य किया जाएगा. जनता आज भी समाजवादियों के कामों को याद करती है और उन पर पूरी तरह से विश्वास भी करती है, इसीलिए ऐसे विशिष्ट प्रयासों से जनता फिर से समाजवादियों की सौहार्दपूर्ण, विकासोन्मुखी सरकार बनाएगी और उप्र को अमन-चैन और ख़ुशहाली के रास्ते पर वापस लाएगी. ये है पीडीए की महापुकार, हम बनाएंगे अपनी सरकार.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें