कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बार फिर ऑनर किलिंग का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां जनकगंज थाना क्षेत्र के बेलदार का पुरा में एक पिता ने अपनी बेटी की क्रूर हत्या कर दी। आरोपी पिता बादम कुशवाह ने बेटी रानी कुशवाह की आंखों में मिर्ची झोंककर चाकू से गोद-गोदकर उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को शक है कि यह हत्या बेटी के प्रेम प्रसंग या परिवारिक विवाद के कारण की गई है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
READ MORE: घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म: 5 दिन चक्कर लगाने पर दर्ज हुई FIR, भीम आर्मी ने घेरा थाना
शराब का आदि था आरोपी पिता
जानकारी के अनुसार, बादम कुशवाह शराब का आदी था और परिवार में अक्सर गृह कलह करता रहता था। ऐसे ही घरेलू झगड़े के दौरान उसने बेटी पर हमला बोल दिया। पहले उसने रानी की आंखों में मिर्ची डालकर उसे अंधा करने की कोशिश की, फिर चाकू से उसके शरीर पर कई वार किए। रानी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जनकगंज थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी पिता बादम कुशवाह को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
READ MORE: तुझे तो मारकर ही खुश होंगी…युवती की दबंगई का Video वायरल, युवक को जड़े थप्पड़ पर थप्पड़, हाईवोल्टेज ड्रामा की ये है वजह
पुलिस परिवार के सदस्यों से कर रही पूछताछ
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो शराब के सेवन से और बढ़ जाता था। पुलिस ने मामले में हत्या और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ शुरू कर दी है ताकि मामले का पूरा खुलासा हो सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें