शारदीय नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाने के नियम, जान लें सही तरीका
इस साल शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 22 सितंबर 2025 से हो रहा है और इसका समापन 1 अक्तूबर 2025 को दुर्गा नवमी के दिन होगा
नवरात्रि में माता दुर्गा की आराधना के साथ अखंड ज्योति जलाने का विशेष महत्व होता है
इसे घर में सकारात्मक ऊर्जा और देवी मां का आशीर्वाद पाने का प्रतीक माना जाता है.
अगर आप नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाना चाहते हैं तो इन नियमों का ध्यान रखें:
वेदों की मानें तो अखंड ज्योति को उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) या पूजा स्थल में रखा जाए तो उत्तम होता है
नवरात्रि में अखंड ज्योति के लिए मिट्टी, पीतल या कांसे का दीपक शुभ होता है, इसमें शुद्ध देशी घी या तिल का तेल प्रयोग करें.
अखंड ज्योत के दीपक को कभी भी सीधे जमीन पर न रखें, इसे हमेशा अन्न जैसे जौ, चावल या गेहूं की ढेरी पर रखना चाहिए.
यदि आप घी से ज्योति जला रहे हैं, तो इसे दाईं ओर रखें वहीं, तेल से जलायी ज्योति को बाईं ओर रखना चाहिए.
राधिका अंबानी ने रेड ड्रेस में लूटी लाइमलाइट, जेठ-जेठानी संग यूं दिए पोज
Learn more