हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी मामले में कोर्ट में पेश हुए। पिछले दिनों एमपी एमएलए कोर्ट ने वारंट जारी किया था। भाजपा विधायक लंबे समय से कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद वे कोर्ट में पेश हुए।
भोजपुर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा गुरुवार को इंदौर की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश। वे कोर्ट में कुर्सी लगाकर बैठे हुए नजर। दरअसल, बीते दिनों एमपी एमएलए कोर्ट ने सुरेंद्र पटवा के खिलाफ वारंट जारी किया था। गिरफ्तारी वारंट के बाद वे पेश हुए।
ये भी पढ़ें: विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी: CBI ने दर्ज कराई है FIR, ये है पूरा मामला
ये है पूरा मामला
सीबीआई ने सुरेंद्र पटवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बीजेपी विधायक के SBI समेत कई बैंकों में फर्जी खातों की जानकारी मिली थी। पटवा के खिलाफ 10 दिनों के भीतर दूसरी बार वारंट जारी हुआ था। 29 अगस्त 2025 को पहला वारंट जारी हुआ था। बीजेपी विधायक पटवा को 8 सितंबर को पेश होना था, लेकिन कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसके बाद 9 सितंबर 2025 को सुरेंद्र पटवा के खिलाफ फिर से वारंट जारी किया गया था। आपको बता दें कि पटवा के खिलाफ लगभग 100 के करीब चेक बाउंस के मामले जिला कोर्ट में पेंडिंग हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें