पटना। बिहार की राजनीति में लंबे समय से चल रही एनडीए में सीट बंटवारे की चर्चाओं पर आज तस्वीर साफ होती नजर आई। गुरुवार को पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच करीब 30 मिनट तक बंद कमरे में चली अहम बैठक में सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति पर सहमति बन गई है।
बैठक में तय हुई सीटों की रूपरेखा, NDA में समन्वय का संदेश
हालांकि यह बैठक बेहद गोपनीय रही लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसमें जदयू और भाजपा के बीच सीटों का प्रारंभिक फॉर्मूला तय किया गया है। बैठक में यह भी साफ हुआ कि चिराग पासवान की लोक जनशक्ति रामविलास पार्टी को भाजपा कोटे से सीटें मिलेंगी वहीं मांझी की हम पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की RLSP को साधने की जिम्मेदारी नीतीश कुमार पर छोड़ी गई है।
इन नेताओं की रही मौजूदगी
बैठक में भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया और पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल शामिल रहे। वहीं जदयू की ओर से सीएम नीतीश कुमार मंत्री विजय चौधरी और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा मौजूद थे।
चुनावी अभियान पर बनी संयुक्त रणनीति
बैठक में यह भी तय हुआ कि भाजपा और जदयू मिलकर चुनावी सभाओं का आयोजन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के लगभग सभी जिलों में विशाल जनसभाएं करेंगे। नीतीश कुमार और जदयू नेताओं की भी अलग-अलग जगहों पर सभाएं होंगी। दोनों दल संयुक्त रोडमैप तैयार करेंगे ताकि एनडीए की एकजुटता जनता तक साफ संदेश दे सके।
अमित शाह का स्पष्ट संदेश – बिहार को मिलेगी हरसंभव मदद
बैठक में अमित शाह ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार बिहार को हर जरूरी मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाएं जमीन पर उतरें यह राज्य सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए और इसमें राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
राजनीतिक संकेत – NDA अब एकजुट
इस बैठक ने यह साफ कर दिया कि एनडीए गठबंधन में कोई बड़ा मतभेद नहीं है। सीट बंटवारे पर सहमति बनने के साथ ही अब एनडीए एकजुट होकर विपक्ष के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेगा। यह बैठक न केवल सीट बंटवारे तक सीमित रही बल्कि यह गठबंधन को मजबूत करने और चुनावी रणनीति बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें