अजय शास्त्री/बेगूसराय। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बेगूसराय में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को घुसपैठियों के वोट बैंक की चिंता है, बिहार के नागरिकों की नहीं। वहीं लालू यादव के घोटालों का भी जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की जनता लालू राज को भूली नहीं है।

अगली बार चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेंगे

अमित शाह ने राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर तंज कसते हुए कहा कुछ नेता गर्मी आते ही विदेश निकल जाते हैं। हाल ही में जो यात्रा राहुल ने निकाली वह भारत बचाने के लिए नहीं घुसपैठियों को बचाने के लिए थी। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में ऐसी जीत होगी कि तेजस्वी यादव अगली बार चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेंगे।

370 हटाकर कश्मीर को भारत से जोड़ा

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर कश्मीर को भारत से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित किया है और साथ ही गरीबों महिलाओं और युवाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं।

NDA की सरकार में बिहार को मिल रही विकास की रफ्तार

अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ गठबंधन में भाजपा सरकार बिहार में कई योजनाओं को जमीन पर उतार रही है। उन्होंने महिला उत्थान, वृद्धा पेंशन, युवाओं को रोजगार और लोन योजनाओं का जिक्र किया। साथ ही बताया कि हल्दिया और कोलकाता एक्सप्रेस वे अब मुंगेर प्रमंडल से होकर गुजरेंगे।

लालू के घोटालों की लंबी लिस्ट गिनाई

अमित शाह ने मंच से कहा कि लालू प्रसाद यादव के घोटालों से बिहार की जनता भलीभांति परिचित है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन सिर्फ झूठ और भ्रम फैलाने का काम करता है। आरक्षण खत्म करने की अफवाहें फैलाकर लोगों को भटकाने की कोशिश की जा रही है जबकि अब तक किसी का आरक्षण खत्म नही किया गया।

मजबूत NDA, रिकॉर्ड जीत का दावा

अमित शाह ने अंत में कहा कि 2025 के चुनाव में NDA दो-तिहाई बहुमत से जीतेगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भारत को मजबूत करने और घुसपैठियों की राजनीति को खत्म करने का चुनाव होगा।