सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. शहर के रमईपट्टी स्थित कैलाशपुरी कॉलोनी के निवासियों ने बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान होकर जिलाधिकारी को सामूहिक प्रार्थना पत्र सौंपा है. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग कनेक्शन देने में आनाकानी कर रहा है. पहले चंदा वसूलकर खंभा लगवाने औऱ बाद में बिजली देने की बात कह रहा है. नियम को दरकिनार कर बिजली के तारों को मनमाने ढंग से दौड़ाया गया है, जिससे किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- पति, पत्नी, वो और मौत का खेल! संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की थमी सांसें, परिजनों ने पुलिस को बहू के बारे में जो बताया…

बता दें कि बिजली विभाग मनमानी पर आमादा है. इसका उदाहरण कैलाशपुरी कॉलोनी में देखा जा सकता है. कॉलोनी की गली में विद्युत खंभे न लगने के कारण केबल मकानों की रेलिंग, खिड़की और छज्जों से बाधकर ले जाई गई है. आए दिन केबल कट जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है. साथ ही करंट फैलने से लोग झटका लगने की घटनाओं का शिकार होते रहते हैं.

इसे भी पढ़ें- 27 में UP जीतने का रोडमैप तैयार! अखिलेश यादव ने और 3 जगहों पर ‘लोकल मेनिफेस्टो’ लाने का किया ऐलान, जानिए सपा का सियासी प्लान…

कॉलोनीवासियों ने कहा कि इस समस्या की कई बार जानकारी विभाग को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. विभागीय अधिकारियों द्वारा यह कहकर टाल दिया जाता है कि पोल लगवाने के लिए मोहल्ले वाले चंदा इकट्ठा करें. जबकि, मुख्यमंत्री ने हाल ही में स्पष्ट किया है कि बिजली विभाग में न पैसे की कमी है और न ही संसाधनों की, इसलिए लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.