शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी रायपुर में महिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक को लेकर आपत्तिजनक चैट वायरल होने पर विवाद खड़ा हो गया है. चैंबर की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता का व्हाट्सएप संदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाओं को ‘सेक्सी लुक’ में आने, ग्लैमरस मेकअप करने और वेस्टर्न ड्रेस पहनने के निर्देश दिए गए हैं. इस चैट को लेकर महिला आयोग ने आपत्ति जताई है. इसे महिलाओं का अपमान बताते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा, चैम्बर ऑफ कॉमर्स की महिला अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए.
बताया जा रहा है कि महिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की मीटिंग 19 सितंबर को होने वाली है. इसी मीटिंग के लिए ग्रुप में ऐसा मैसेज किया गया है. इसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है. इस मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि यह मानसिक घृणा का प्रतीक है. वेस्टर्न कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है. क्या महिलाओं को बाजार की वस्तु बनाना चाहते हैं. क्या इंटेलिजेंट के साथ सेक्सी भी दिखना होगा. यदि यही शब्द कोई पुरुष लिखता तो क्या होता.? हमारी संस्कृति में हमारी गरिमा है. घटिया मानसिकता के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स की महिला अध्यक्ष को माफी मांगना चाहिए.


अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो माफी मांगती हूं : इला गुप्ता
इस मामले में महिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता ने कहा कि मैंने सार्वजनिक रूप से मैसेज नहीं किया था. बैठक के बाद जन्मदिन सेलिब्रेट करने के हिसाब से पर्सनल में साथ महिलाओं को मैसेज भेजा गया था. अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें