लखनऊ. यूपी में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ी है. आईएएस और आईपीएस तबादले के बाद योगी सरकार ने एक बार फिर 16 आईएएस अफसरों का तबादला किया है. शशि प्रकाश गोयल से IIDC और CEO यूपीडा का प्रभार ले लिया गया है. दीपक कुमार को IIDC और CEO यूपीडा का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही दीपक कुमार को नागरिक उड्डयन का ACS और यूपी के APC भी बने रहेंगे. वहीं मुख्य सचिव एसपी गोयल के पास अब कोई विभाग नहीं रहेगा.

इसे भी पढ़ें- मंत्री एके शर्मा जी…यही है आपका विकास? लोगों को चंदा इकट्ठा कर खंभा लगवाने कह रहा बिजली विभाग, खतरे में लोगों की जिंदगी, खाक छान रहे जिम्मेदार!

इसके अलावा पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव बेसिक और माध्यमिक शिक्षा, अमित कुमार घोष प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव पशुपालन और मत्स्य, अमृत अभिजात प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति, संजय प्रसाद प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री सूचना बने रहेंगे.

देखें आदेश की कॉपी-