Bihar Top News Today 18 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 18 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
फाइनल हुआ सीट बंटवारा
बिहार की राजनीति में लंबे समय से चल रही एनडीए में सीट बंटवारे की चर्चाओं पर आज तस्वीर साफ होती नजर आई। गुरुवार को पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच करीब 30 मिनट तक बंद कमरे में चली अहम बैठक में सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति पर सहमति बन गई है।
बिहार में गरजे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बेगूसराय में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को घुसपैठियों के वोट बैंक की चिंता है, बिहार के नागरिकों की नहीं। वहीं लालू यादव के घोटालों का भी जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की जनता लालू राज को भूली नहीं है।
पूर्व सैनिक की हड़ताल
राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट डायल 112 में बतौर चालक कार्यरत पूर्व सैनिकों ने पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पिछले 17 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रखा है। इन पूर्व सैनिकों का आरोप है कि तीन से साढ़े तीन सालों की सेवा के बाद भी उन्हें ना तो उचित वेतन मिल रहा है ना ही राज्यकर्मी जैसा दर्जा या अन्य बुनियादी सुविधाएं।
फिर भीषण हादसा
बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा पीरो-बिहिया स्टेट हाईवे पर बौली तालाब और नया टोला के बीच हुआ जहां छड़ लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बाड़ी पईन में पलट गया।
राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी पिंडदान
पितृपक्ष मेले के दौरान गया धाम एक बार फिर से सुर्खियों में है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी के गया में पिंडदान करने की खबरों ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में उत्साह बढ़ा दिया है। सूत्रों के मुताबिक मुकेश अंबानी और उनका परिवार 19 सितंबर जबकि राष्ट्रपति मुर्मू 20 सितंबर को गयाजी आ सकती हैं। हालांकि अब तक इन कार्यक्रमों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
कांग्रेस का हल्ला बोल
बिहार की राजधानी पटना में 18 सितंबर को कांग्रेस ने जोरदार विरोध मार्च निकाला। विरोध का मुख्य कारण भागलपुर में अडाणी ग्रुप को 1050 एकड़ जमीन और 10 लाख पेड़ महज 1 रुपये सालाना किराये पर देने का आरोप था। कांग्रेस नेताओं ने इसे सरकार की पूंजीपति प्रेम नीति करार दिया।
निगम में करोड़ों का गबन
सहरसा नगर निगम अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहता है, इसी को लेकर चार सदस्यी उड़नदस्ता प्रकोष्ठ की जांच टीम सहरसा पहुंची। नगर विकास एवं आवास विभाग के जरिए गठित जांच टीम नगर निगम में 70 से 80 करोड़ के गबन के शिकायत पर जांच पर पहुंची थी। चार सदस्यीय जांच टीम जब नगर निगम के कर्मी से अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा तो अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया। हालांकि जेम पोर्टल के यूजर आईडी के माध्यम से जांच हो रही है।
अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे
बिहार में वर्ष 2022 में हुई होमगार्ड भर्ती परीक्षा को लेकर नियुक्ति की मांग अब तेज हो गई है। इसी को लेकर आज पटना में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि परीक्षा में सफल होने के बावजूद सरकार जानबूझकर नियुक्ति नहीं दे रही है जिससे वे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं।
करंट से बच्ची की मौत
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आम के पेड़ में अचानक करंट आने से 13 वर्षीय जूही कुमारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इनामी कुख्यात गिरफ्तार
भोजपुर जिले में अपराध के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ बिहार और कोईलवर थाना की संयुक्त कार्रवाई में ₹1 लाख के इनामी और कुख्यात अपराधी गुड्डू राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी गुरुवार दोपहर 3:30 बजे आरा रमना मैदान से की गई। गुड्डू राय लंबे समय से फरार था और उस पर हत्या लूट अवैध खनन और शस्त्र अधिनियम सहित कई संगीन मामलों में आरोप थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें