रायपुर। 8 अक्टूबर को दशहरा है. पूरे देश में राममय होने को आतुर है. राजनेता इस मौके से पहले राम को सियासी बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में तो कौशल्या के राम के बीच अब सियासत के राम की चर्चा भी खूब हो रही है. इस कड़ी में डॉ. रमन सिंह ने भी कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

डॉ. रमन सिंह ने मंत्री रविन्द्र चौबे को जवाब देते हुए कहा,  कांग्रेस तो राम सेतु तोड़ने वासी, राम जन्मभूमि में बाधा पहुँचाने वाली पार्टी है. कांग्रेस के नेताओं के लिए राम एक अवसर की तरह है. कांग्रेसी राजनीतिक अवसर देखकर जेनऊ दिखाने लग जाते हैं, मंदिर-मंदिर जाने लग जाते हैं, राम-राम चिल्लाने लग जाते हैं. कांग्रेसियों ने आज़ादी के बाद से अब तक राम को आमत्सात ही नहीं किया है.

वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=or5JI4IJlv4[/embedyt]

आपको बता दे कि शुक्रवार को मंत्री रविन्द्र चौबे ने भगवान राम पर बोलते हुए कहा था, कि भाजपा के लिए राम एक मॉब लिचिंग है, वोट बैंक है.