अमित पांडेय, सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक बोलेरो वाहन खड़े ट्रक से जा भिड़ा, इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे है। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह पूरी घटना बहरी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, बोलेरो वाहन बहरी से जेटुला गांव की ओर जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाईवे 39 के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ा। इस घटना में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं टेंट उतार रहे एक व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतक बहरी क्षेत्र के जेटुला गांव के निवासी है।
ये भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसे में पति पत्नी और 2 बच्चे की मौतः तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंदा, बस BJP MLA की
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के बाद कांग्रेस और बीजेपी के नेता भी जिला अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर होने पर तीनों घायलों को रीवा रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस ने जांच में जुटी हुई है।
सीएम ने जताया दुख
वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीधी में हुई सड़क दुर्घटना में तीन नागरिकों की मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के लिए सीधी जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। तीनों घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए रीवा रेफर किया गया है। सीएम ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके शोकाकुल परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें