रायपुर। राजधानी रायपुर के तेंदुआ इलाके में युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, लोहे का पाइप और मोटरसाइकिल जब्त की है। यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, प्रकाश साहू ने पुलिस को शिकायत दी कि उसका पुत्र अजय साहू (उर्फ जागेश्वर साहू) 14 सितंबर की रात करीब 11 बजे तेंदुआ रामा टीएमटी के पास गंभीर घायल अवस्था में मिला। अजय को तुरंत बीरगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ वह बेहोश था और सिर में गंभीर चोट लगी थी। पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आमानाका थाना में अपराध क्रमांक 310/25, धारा 109, 3(5) बी.एन.एस. और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी प्रकाश साहू ने पुलिस को शिकायत दी कि उसका पुत्र अजय साहू उर्फ जागेश्वर साहू अपने दोस्तों अजय वर्मा, अच्छु उर्फ चिचड़, गोलू उर्फ मण्डला और राजू धृतलहरे के साथ घुमने गया था। प्रार्थी के पुत्र अजय साहू के दोस्त, विकाश वर्मा ने बताया कि 14 सितंबर की रात लगभग 11 बजे अजय साहू आमानाका क्षेत्रांतर्गत तेंदुआ रामा टीएमटी के पास घायल अवस्था में पड़ा मिला। उसे तुरंत बीरगांव स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका सिर गंभीर रूप से घायल था और वह बेहोश था। प्रार्थी की शिकायत के अनुसार किसी अज्ञात आरोपी ने हत्या के इरादे से अजय साहू के सिर पर किसी हथियार से हमला किया। इसके आधार पर आमानाका थाना में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 109, 3(5) बी.एन.एस., एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रार्थी और अजय साहू के दोस्तों से विस्तृत पूछताछ की, घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। तकनीकी विश्लेषण और अन्य माध्यमों से लगातार अज्ञात आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया गया।

इस दौरान आरोपी सोहेल राणा और दिलशाद अंसारी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना की रात उनका अजय साहू और उसके दोस्तों के साथ अचानक आमना-सामना हुआ। किसी बात को लेकर विवाद के दौरान उन्होंने अपने पास रखे देशी कट्टा और लोहे के पाइप से धमकी दी। इसी दौरान लोहे के पाइप से अजय साहू के सिर पर प्राणघातक चोट पहुंचाई गई और वे मौके से फरार हो गए। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप, 1 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल जब्त की गई।

गिरफ्तार आरोपी

सोहेल राणा (18 वर्ष) निवासी गुरुद्वारा के पीछे शिव मंदिर, हीरापुर ढांचा, रायपुर।

दिलशाद अंसारी (21 वर्ष) निवासी मंगला ट्रक बॉडी, धनेली रोड, रायपुर।