हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के देवास में देर रात बवाल मच गया। देवास विधायक गायत्री राजे पवार के बेटे विक्रम सिंह पवार अपने समर्थकों के साथ नगर निगम परिसर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। उज्जैन पंप चौराहे पर बैरिकेड गिराए गए। वहीं विक्रम पवार ने धमकी देते हुए कहा कि मैंने ही बनवाया था फूट जाए तो बाद में मत बोलना।

दरअसल, देवास में कमिश्नर के आदेश के बाद फ्लेक्स निकला गया। इसे लेकर भाजपा विधायक गायत्री राजे पवार के पुत्र विक्रम सिंह पंवार आधी रात भीड़ भाड़ के साथ नगर निगम पहुंचे। जहां शासकीय वाहनों की चाबी निकाली गई और जमकर नारेबाजी की गई। उज्जैन पंप चौराहे पर बैरिकेड गिराए गए। नगर निगम में नगर निगम को फोड़ने की बात भी हुई। विधायक के बेटे विक्रम पंवार ने कहा कि मैंने ही बनवाया था, फूट जाए तो बाद में मत बोलना।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H